प्रियेश गुप्ता रुद्र जौनपुर
संपादक डॉ सैयद नौशाद अली
जौनपुर जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कुत्तूपुर तिराहे के पास शुक्रवार सुबह एक कपड़े की दुकान में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई । मिली जानकारी अनुसार यह घटना रिषिका ए टू जेड फैशन हाउस में हुई। है साथ ही दुकान के मालिक हिमेश प्रताप सोनकर ने बताया कि गुरुवार रात को वे दुकान बंद करके वह अपने घर चले गए थे तभी।शुक्रवार सुबह मॉर्निंग वॉक करने आए लोगों ने आग की लपटें देखीं और। उन्होंने तुरंत दुकान मालिक को फोन किया। मालिक जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि आग की लपटें काफी तेज थीं।घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन अधिकारी नागेन्द्र प्रसाद द्विवेदी के नेतृत्व में फायर ब्रिगेड की टीम सुबह मौके पर पहुंची। फायर सर्विस की त्वरित कार्रवाई से बढ़ती आग पर काबू पा लिया गया। वहीं अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र नाथ द्विवेदी ने बताया कि दुकान में आंशिक क्षति हुई है। कुछ सामान को सुरक्षित बचा लिया गया है।हालांकि, दुकान मालिक के अनुसार लाखों रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया है। अग्निशमन विभाग की जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट पाया गया है। फायर सर्विस की सक्रियता से आसपास की दुकानों को आग की लपटों से बचाया जा सका।