HomeUncategorizedऐनुल हक की याद में गैर तरही नज्मख्वानी का हुआ भव्य आयोजनअंजुमनों,...

ऐनुल हक की याद में गैर तरही नज्मख्वानी का हुआ भव्य आयोजनअंजुमनों, अखाड़ों एवं सजावट कमेटियों को किया गया पुरस्कृतजौनपुर।

ऐनुल हक की याद में गैर तरही नज्मख्वानी का हुआ भव्य आयोजनअंजुमनों, अखाड़ों एवं सजावट कमेटियों को किया गया पुरस्कृतजौनपुर। दिनांक 16 फरवरी 2025 को गैर तरही नज्मख्वानी औलिया सीरत कमेटी के तत्वावधान में बायादगार मुजाहिद ए मिल्लत ऐनुल हक उर्फ बुद्धू खां की याद में मोहल्ला बलुआ घाट केरारकोट शहाबा मस्जिद के सामने सम्पन्न हुआ। सबसे पहले हाफिज मेराज सेराजी ने तेलावते कलाम पाक से जलसे का आगाज किया। इसके बाद नाते नबी हनीफ अंसारी असीम जौनपुरी ने पेश किया। पूर्व अध्यक्ष मरकजी सीरत कमेटी अनवारूल हक गुड्डू की अध्यक्षता में हुये जलसे में शहर के तमाम सम्मानित जनों ने भाग लिया। कार्यक्रम में आये हुये निखिलेश सिंह, जावेद अजीम, व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष श्रवण जायसवाल, नुरूद्दीन अंसारी व मनोज मौर्या ने लोगों से कहा कि जौनपुर में जिस तरह का आयोजन होता है, इसकी सीख पूरे हिन्दुस्तान में जाना चाहिये। जहां सभी धर्मों के लोग एक साथ बैठक इस तरह का कार्यक्रम करते हैं जिसका हमारा शहर जौनपुर एक ऐतिहासिक शहर है जो गंगा—जमुनी तहजीब की मिसाल है।जलसे की अध्यक्षता करते हुये अनवारूल हक गुड्डू ने औलिया सीरत कमेटी के लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही कहा कि जिस तरह बुजुर्गों की याद में आज का यह कार्यक्रम किया गया, हम उसके लिये के लिये आभार व्यक्त करता हूं। यह भी कहा कि ऐसे किसी भी कार्य के लिये वह सदैव तत्पर रहेंगे। उन्होंने जश्न ए मेराजुन्नबी के जुलूस में शामिल समस्त अंजुमनों, अखाड़ों एवं सजावट कमेटियों के प्रति आभार जताया। जुलूस में शामिल सजावट कमेटी हाजी एण्ड कम्पनी सुतहट्टी बाजार को प्रथम, गुलाम सरवर स.र.अ. चहारसू चौराहा को द्वितीय एवं शाही सजावट कमेटी ख्वाजगी टोला को तृतीय पुरस्कार दिया गया। वहीं जुलूस में शामिल अंजुमन नुरे इलाही उर्दू बाजार को प्रथम, अंजुमन हैदरिया मुल्ला टोला को द्वितीय एवं अंजुमन फैजाने मुस्तफा कलीचाबाद को तृतीय पुरस्कार दिया गया। साथ ही अखाड़ा रज्जब उस्ताद मार्फत मुख्तार उस्ताद मखदूम शाह अढ़न एवं अखाड़ा सहजादे उस्ताद कलीचाबाद को भी सम्मानित किया गया।इस गैरतरही नज्मख्वानी में अंजुमन हैदरिया मुल्ला टोला, अंजुमन नामुसे शहाबा मुफ्ती मोहल्ला, अंजुमन चारयारी उमर खां बड़ी मस्जिद, अंजुमन नूरे इलाही उर्दू बाजार, अंजुमन महमूदिया ताड़तला, अंजुमन फारूकिया सब्जी बाजार, अंजुमन फैजाने मुस्तफा कलीचाबाद, अंजुमन सैदाये सहाबा चितरसारी, अंजुमन इदरिसिया रौजा अर्जन ने भाग लिया जिसमें प्रथम पुरस्कार अंजुमन फारूकिया सब्जी बाजार, द्वितीय पुरस्कार अंजुमन चारयारी उमर खां बड़ी मस्जिद और तृतीय पुरस्कार अंजुमन महमूदिया दीवान शाह कबीर ताड़तला को दिया गया।कार्यक्रम का संचालन औलिया सीरत कमेटी के पूर्व अध्यक्ष कमालुद्दीन अंसारी ने किया। आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष शम्स तबरेज ने कार्यक्रम में आये समस्त लोगों का स्वागत किया।इस अवसर पर इरशाद मंसूरी, फिरोज अहमद पप्पू, अंसार इदरीसी, अजीज फरीदी, फैज दोनू, सलीम मंसूरी, मो. साबिर राजा नवाब, दानिश अंसारी, अकरम मंसूरी, एैनुद्दीन अंसारी, अकरम बबलू सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कमेटी के अध्यक्ष शकील मुमताज एवं महासचिव शाहिद मंसूरी ने समस्त अंजुमन कमेटी, अखाड़ों, आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि जिन लोगों ने हमारे कार्यक्रम में सहयोग किया है, उसके प्रति मैं कृतज्ञ रहूंगा।

Previous article
ऐनुल हक की याद में गैर तरही नज्मख्वानी का हुआ भव्य आयोजनअंजुमनों, अखाड़ों एवं सजावट कमेटियों को किया गया पुरस्कृतजौनपुर। दिनांक 16 फरवरी 2025 को गैर तरही नज्मख्वानी औलिया सीरत कमेटी के तत्वावधान में बायादगार मुजाहिद ए मिल्लत ऐनुल हक उर्फ बुद्धू खां की याद में मोहल्ला बलुआ घाट केरारकोट शहाबा मस्जिद के सामने सम्पन्न हुआ। सबसे पहले हाफिज मेराज सेराजी ने तेलावते कलाम पाक से जलसे का आगाज किया। इसके बाद नाते नबी हनीफ अंसारी असीम जौनपुरी ने पेश किया। पूर्व अध्यक्ष मरकजी सीरत कमेटी अनवारूल हक गुड्डू की अध्यक्षता में हुये जलसे में शहर के तमाम सम्मानित जनों ने भाग लिया। कार्यक्रम में आये हुये निखिलेश सिंह, जावेद अजीम, व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष श्रवण जायसवाल, नुरूद्दीन अंसारी व मनोज मौर्या ने लोगों से कहा कि जौनपुर में जिस तरह का आयोजन होता है, इसकी सीख पूरे हिन्दुस्तान में जाना चाहिये। जहां सभी धर्मों के लोग एक साथ बैठक इस तरह का कार्यक्रम करते हैं जिसका हमारा शहर जौनपुर एक ऐतिहासिक शहर है जो गंगा—जमुनी तहजीब की मिसाल है।जलसे की अध्यक्षता करते हुये अनवारूल हक गुड्डू ने औलिया सीरत कमेटी के लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही कहा कि जिस तरह बुजुर्गों की याद में आज का यह कार्यक्रम किया गया, हम उसके लिये के लिये आभार व्यक्त करता हूं। यह भी कहा कि ​ऐसे किसी भी कार्य के लिये वह सदैव तत्पर रहेंगे। उन्होंने जश्न ए मेराजुन्नबी के जुलूस में शामिल समस्त अंजुमनों, अखाड़ों एवं सजावट कमेटियों के प्रति आभार जताया। जुलूस में शामिल सजावट कमेटी हाजी एण्ड कम्पनी सुतहट्टी बाजार को प्रथम, गुलाम सरवर स.र.अ. चहारसू चौराहा को द्वितीय एवं शाही सजावट कमेटी ख्वाजगी टोला को तृतीय पुरस्कार दिया गया। वहीं जुलूस में शामिल अंजुमन नुरे इलाही उर्दू बाजार को प्रथम, अंजुमन हैदरिया मुल्ला टोला को द्वितीय एवं अंजुमन फैजाने मुस्तफा कलीचाबाद को तृतीय पुरस्कार दिया गया। साथ ही अखाड़ा रज्जब उस्ताद मार्फत मुख्तार उस्ताद मखदूम शाह अढ़न एवं अखाड़ा सहजादे उस्ताद कलीचाबाद को भी सम्मानित किया गया।इस गैरतरही नज्मख्वानी में अंजुमन हैदरिया मुल्ला टोला, अंजुमन नामुसे शहाबा मुफ्ती मोहल्ला, अंजुमन चारयारी उमर खां बड़ी मस्जिद, अंजुमन नूरे इलाही उर्दू बाजार, अंजुमन महमूदिया ताड़तला, अंजुमन फारूकिया सब्जी बाजार, अंजुमन फैजाने मुस्तफा कलीचाबाद, अंजुमन सैदाये सहाबा चितरसारी, अंजुमन इदरिसिया रौजा अर्जन ने भाग लिया जिसमें प्रथम पुरस्कार अंजुमन फारूकिया सब्जी बाजार, द्वितीय पुरस्कार अंजुमन चारयारी उमर खां बड़ी मस्जिद और तृतीय पुरस्कार अंजुमन महमूदिया दीवान शाह कबीर ताड़तला को दिया गया।कार्यक्रम का संचालन औलिया सीरत कमेटी के पूर्व अध्यक्ष कमालुद्दीन अंसारी ने किया। आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष शम्स तबरेज ने कार्यक्रम में आये समस्त लोगों का स्वागत किया।इस अवसर पर इरशाद मंसूरी, फिरोज अहमद पप्पू, अंसार इदरीसी, अजीज फरीदी, फैज दोनू, सलीम मंसूरी, मो. साबिर राजा नवाब, दानिश अंसारी, अकरम मंसूरी, एैनुद्दीन अंसारी, अकरम बबलू सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कमेटी के अध्यक्ष शकील मुमताज एवं महासचिव शाहिद मंसूरी ने समस्त अंजुमन कमेटी, अखाड़ों, आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि ​जिन लोगों ने हमारे कार्यक्रम में सहयोग किया है, उसके प्रति मैं कृतज्ञ रहूंगा।
Next article
RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
25.1 ° C
25.1 °
25.1 °
93 %
1.4kmh
100 %
Sun
25 °
Mon
31 °
Tue
33 °
Wed
25 °
Thu
31 °

Most Popular