प्रियेश गुप्ता रुद्र जौनपुर
जौनपुर थानाध्यक्ष तेजीबाजार के नेतृत्व में दिनांक-16.06.2025 को बरचौली नहर की पुलिया के पास से अभियुक्त दिशांत कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी ग्राम नेवादा डिहवा थाना जलालपुर जनपद जौनपुर को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 01 देशी तमंचा .315 बोर व 01 जिंदा कारतुस .315 बोर बरामद हुआ,उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 86/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। *गिरफ्तार अभियुक्त का नामः-* 1.दिशांत कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी ग्राम नेवादा डिहवा थाना जलालपुर जनपद जौनपुर। *पंजीकृत अभियोग -* 1.मु0अ0सं0 86/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना तेजीबाजार जनपद जौनपुर।*बरामदगीः-* 1.01 देशी तमंचा .315 बोर व 01 जिंदा कारतुस .315 बोर*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-* 1. उ0नि0 जयप्रकाश सिंह , थाना तेजीबाजार, जनपद जौनपुर2. का0 संदिप खरवार , थाना तेजीबाजार, जनपद जौनपुर,3. का0 अमित कुमार , थाना तेजीबाजार, जनपद जौनपुर,