क्राइम रिपोर्टर राज सिंह की रिपोर्ट
ब्यूरो_चीफ प्रियेश गुप्ता रुद्र जौनपुर
जौनपुर सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आडोही बाजार में प्राइवेट लाइन में निवासी ग्राम कोटवार गुलशन कुमार 24 वर्ष पुत्र माखनछू राम प्राइवेट लाइनमैन पोल पर लाइन जोड़ने के कारण चढ़ा तभी करंट की चपेट में आने से युवक की हुई मौत मौत की खबर सुनते ही परिजनों में मातम छा गया वही खबर की पुष्टि करने के लिए मेरे द्वारा सगया राय ख्वाजा थाने पर कॉल किया कुछ समय के लिए घंटी बजी चूड़ीदार थोड़ी देर बाद फिर भी कॉल किया गया था आउट ऑफ कवरेज एरिया के बाहर बताने लगा तीन से चार बार कॉल करने पर अब तक का बीच एरिया के बाहर बता रहा है एक समय होता था जब पुलिस अधिकारों को सम्मान के साथ थाने पर बुलाकर खबर दिया जाता था और आज मीडिया मीडिया सेल पर ग्रुप बना हुआ है उसके बावजूद भी पुष्टि करनी हो तो थाने पर फोन करके पत्रकारों द्वारा न पूछा जाए या फिर खबर की पुष्टि करने के लिए किसे कॉल किया जाए