क्राइम रिपोर्टर विशाल गुप्ता जौनपुर
ब्यूरो रिपोर्ट प्रियेश गुप्ता रुद्र जौनपुर
जौनपुर/यूपी में रविवार दोपहर 3बजे बाद चंदवक थाना क्षेत्र में आई तेज आंधी, बारिश और आकाशीय बिजली ने मचाया तबाही वहीं इस तबाही में दो अलग-अलग घटनाओं में दो सगे भाइयों समेत 5 लोगों की मौत हो गई। जब की तेज आंधी से हजारों पेड़ गिर गए। वहीं दर्जनों ट्रांसफॉर्मर पोल टूटकर गिर पड़े । वहीं इलाके में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई।दोपहर बाद जब तेज आंधी और बारिश शुरू हुई, उस वक्त काशीदासपुर निवासी राहुल यादव के दोनों बेटे 11 वर्षीय अंश और 10 वर्षीय आँसू अपने पड़ोसी अनिल यादव के 12 वर्षीय पुत्र आयुष के साथ बगीचे में आम बीनने के लिए गए थे। तभी तीनों बच्चे अचानक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। वहीं घटना की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और वहीं, करनेहुआ गांव निवासी महेंद्र राजभर का 23 वर्षीय पुत्र बृजेश तेज आंधी बारिश के दौरान अपनी गाय को छांव में बांधने के लिए गए तभी वह भी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया वही। आनन फानन में परिजन उसे सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने देखते हुए उसे भी मृत घोषित कर दिया। वहीं पास के रहने वाले दीपचंद पाल की दो भैंसें भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मर गईं और।तेज आंधी और बारिश से हरदासीपुर गांव स्थित प्रसिद्ध काली मंदिर परिसर में लगभग दो सौ साल पुराना वटवृक्ष जड़ से उखड़ गया। मुकुरीपुर गांव में तीन ट्रांसफॉर्मर पोल समेत करीब एक दर्जन बिजली के पोल तारों सहित गिर गए। रामदेवपुर, चंदवक सहित कई गांवों में सैकड़ों पेड़ जड़ से उखड़ गए। साथ ही कई घरों और मवेशीखानों की सीमेंट की छतें भी उड़ गईं।सुल्तानपुर के चांदा थाना क्षेत्र की अनामिका पुत्री धीरेन्द्र कुमार गौतम अपने ननिहाल बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के खजूरना गांव स्थित अपने मामा उमाकांत के घर आई थी। तभी वह शाम करीब 3 बजे तेज तूफान में बगीचे में आम बीनने गई। आम बिनने के दौरान वह भी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई। वहीं उसकी सहेली घायल हो गई। आनन-फानन में सीएचसी ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने अनामिका को मृत घोषित कर दिया। वहीं इस घटना से गांव में मातम छा गया