HomeUncategorizedशहर में जाम की समस्या को लेकर सीओ सिटी के नेतृत्व में...

शहर में जाम की समस्या को लेकर सीओ सिटी के नेतृत्व में ड्रोन से की गई निगरानी, सराहनीय कार्य

रिपोर्ट – मोहम्मद आसिफIndia24Newz

समूह संपादक डॉ सैयद नौशाद अली

समूह संपादक डॉ सैयद नौशाद अली

जौनपुर – शहर में जाम की समस्या को निजात दिलाने के लिए सी.ओ सिटी दिवेश सिंह के नेतृत्व में अमरावती चौराहे पर ड्रोन से निगरानी की गई!
आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2025 को नकलविहीन पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के उद्देश्य और शहर में जाम को समस्या को लेकर सीओ सिटी देवेश सिंह ने ड्रोन से निगरानी करते हुए बताया कि यह ड्रोन 24 किलोमीटर को कवर करता है ,जिससे हम शहर में होने वाली जाम की समस्याओं को आसानी से देखते हुए ड्रोन की मदद से समस्या को समाधान निकलने में सफलता हासिल करने की कोशिश करेंगे जिससे आम जन मानस को जाम की समस्या से होने वाली परेशानियों से निजात मिल सके, वही सीओ सिटी देवेश सिंह के द्वारा ड्रोन उड़कर निगरानी करते हुए बताया कि इस ड्रोन की क्षमता 24 किलोमीटर दूर तक निगरानी करने की है !
जिससे सीओ सिटी दिवेश सिंह के द्वारा जाम की समस्या से आमजन मानस को छुटकारा दिलाने के लिए जो प्रयास किया जा रहा है ड्रोन से शहर में जाम की समस्या को लेकर सीओ सिटी दिवेश सिंह के सराहनीय कार्य की प्रशंसा की जा रही है !
सीओ सिटी दिवेश सिंह के साथ में उपस्थित टी.एस.आई के चार्ज में सुशील मिश्रा एम हमराही उपस्थित रहे !

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
31.5 ° C
31.5 °
31.5 °
61 %
1.2kmh
100 %
Fri
32 °
Sat
32 °
Sun
32 °
Mon
32 °
Tue
29 °

Most Popular