HomeUncategorizedजौनपुर फिटनेस जिम का भव्य उद्घाटन भारत के प्रसिद्ध पहलवान व अभिनेता...

जौनपुर फिटनेस जिम का भव्य उद्घाटन भारत के प्रसिद्ध पहलवान व अभिनेता द ग्रेट खली , पूर्व सांसद धनंजय सिंह एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंशू द्वारा फीता काटकर हुआ उद्घाटन

प्रियेश गुप्ता रुद्र जौनपुर

संपादक डॉ सैयद नौशाद अली

जौनपुर नगर के वाजिदपुर तिराहा सिद्धार्थ टावर स्थित उत्सव मोटल में अत्याधुनिक सुविधाओं से जौनपुर फिटनेस जिम’ का भव्य उद्घाटन भारत के प्रसिद्ध पहलवान व अभिनेता द ग्रेट खली वहीं, पूर्व सांसद धनंजय सिंह और एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंशू द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर फिटनेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस मौके पर द ग्रेट खली ने कहा कि जौनपुर फिटनेस जिम के उद्घाटन अवसर पर जौनपुर आया, बहुत अच्छा लगा। यहां के नौजवानों में बड़ा जोश है। जिम नौजवानों को गलत व नशे की लत से दूर रहे और अच्छी सेहत बनाएं और उन्होंने युवकों को बताया कि 24 घण्टे में से एक घण्टा अपनी सेहत लिए दें ताकि आप लोग फिट रह सकें। इस दौरान खली ने जिम के अधिष्ठाता आशुतोष सिंह व राहुल सिंह को बधाई देते हुए जिम की प्रशंसा की। पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने कहा कि आज के समय में युवाओं का शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहना बेहद ज़रूरी है। उन्होंने कहा, जहां भी अवसर मिले, युवा व्यायाम से जुड़े। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। उन्होंने जौनपुर फिटनेस जिम को जनपद के युवाओं के लिए एक बेहतरीन पहल बताया साथ ही वहीं मौजूद एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंशू ने कहा कि इस तरह के आधुनिक जिम से युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि जौनपुर के युवाओं को इस सुविधा का पूरा लाभ उठाना चाहिए। जिम के अधिष्ठाता आशुतोष सिंह एवं राहुल सिंह ने बताया कि जौनपुर फिटनेस जिम जनपद का अत्याधुनिक सुविधाओं वाला जिम है जिसमें जिम से सम्बन्धित लगभग सभी उपकरणों की सुविधा दी गई है। साथ ही जिम में कार्डियो एण्ड स्ट्रेंथ, ओपन एयर क्रासफीट, योगा क्लासेस, जुम्बा क्लासेस, डांस क्लासेस, सीसीडी कॉफी मशीन, कैफेटेरिया की व्यवस्था पूरी उपलब्ध है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
25.5 ° C
25.5 °
25.5 °
88 %
1.2kmh
100 %
Sat
25 °
Sun
30 °
Mon
29 °
Tue
31 °
Wed
31 °

Most Popular