HomeUncategorizedशादी करने की कहा सुनी को लेकर प्रेमी ने 50 वर्षीय...

शादी करने की कहा सुनी को लेकर प्रेमी ने 50 वर्षीय प्रेमिका को चाकू से मार के उतारा मौत के घाट

ब्यूरो_रिपोर्ट प्रियेश गुप्ता रुद्र जौनपुर

जौनपुर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला बलोच टोला में प्रेमी ने विधवा प्रेमिका को चाकू मारकर उतारा मौत के घाट सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मोहल्ले के स्वर्गीय शहाबुद्दीन की पत्नी शकीमुन हिशा 50वर्षीय वही पति के मृत्यु के कुछ दिन बाद घर के बगल में किराए पर रह रहे एक व्यक्ति के प्रेम के माया में फंस गई। इसी बीच दोनों प्रेमी प्रेमिका में अक्सर कुछ कहा सुनी हुआ करती थी वहीं बाद में दोनों में समझौता हो जाया करता था। शादी करने के जिद में हुई हत्या*सोमवार की रात लगभग 8:00 बजे प्रेमी रुस्तम ने नशे में धुत हो कर महिला के घर में घूस गया तभी दोनों में शादी के बात को ले कर विवाद हो गया। देखते देखते विवाद कुछ इतना ज्यादा बढ़ गया कि अचानक प्रेमी ने चाकू निकाल लिया तभी चाकू से प्रेमिका को मार मार के प्रेमिका को घायल कर के घर से फरार हो गया वहीं मिली जानकारी अनुसार घटना के समय घर में बहु और बेटी मौजूद थी प्रेमिका का बेटा जावेद ई रिक्शा चलता है और उस वक्त जावेद सवारी ले कर जा रहा था तभी अचानक फोन बजा तब देखा उसके पत्नी का कॉल आया जैसे कॉल उठाया तभी पत्नी ने रोते हुए घटना की सूचना दिया वहीं सूचना मिलते ही जावेद ने सवारी को उतरा साथ ही बिना पैसा लिए तेजी से ई रिक्शा ले कर घर के लिए निकल पड़ा वहीं थोड़ी देर बाद जैसे बेटा घर पहुंचा और पत्नी ने बताया वहीं महिला को परिजनों द्वारा द्वारा जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसे देखकर मृत्यु घोषित कर दिया। वहीं मृतका के पुत्र जावेद पुत्र स्वर्गीय शहाबुद्दीन ने कोतवाली पहुंचकर घटना की सूचना पुलिस को दिया। और पुलिस ने जावेद की तहरीर के आधार पर रुस्तम पुत्र अज्ञात निवासी बरदह थाना बरदह जनपद आजमगढ़ के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया वही घटना की जानकारी मिलते ही शहर कोतवाल मिथिलेश कुमार मिश्रा और चौकी प्रभारी सिपाह धनंजय कुमार राय और जवानों के साथ मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दूसरी तरफ पुलिस घटना में आरोपी रुस्तम की तलाश में जुट गई है

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
25.8 ° C
25.8 °
25.8 °
83 %
1.1kmh
100 %
Wed
32 °
Thu
33 °
Fri
27 °
Sat
30 °
Sun
31 °

Most Popular