HomeUncategorizedबक्शा और सरायहरखू रेलवे स्टेशन पर सटल एक्सप्रेस (वरुणा) और मेमू ट्रेन...

बक्शा और सरायहरखू रेलवे स्टेशन पर सटल एक्सप्रेस (वरुणा) और मेमू ट्रेन का ठहराव की मांग वहीं आमरण अनशन का दूसरा दिन रहा जारी 65गांवों के दो लाख लोग इस सुविधा से वंचित

प्रियेश गुप्ता रुद्र जौनपुर

जौनपुर/यूपी जिले के बक्शा थाना क्षेत्र में स्थित बक्शा और सरायहरखू रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर आंदोलन तेज हो गया है। वहीं शनिवार को ब्लॉक परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने आमरण अनशन का दूसरा दिन रहा जारी वहीं आंदोलनकारियों की मुख्य मांग बक्शा रेलवे स्टेशन पर सटल एक्सप्रेस (वरुणा) और मेमू ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित करना है। क्षेत्र के लगभग 65गांवों के दो लाख लोग इस सुविधा से वंचित हैं। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि इस संबंध में कई बार पत्र लिखा गया, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई अभी तक नहीं हुई। वहीं आंदोलन की अगुवाई कर रहे अमरनाथ साथी ने सांसद और विधायक से भी इस मुद्दे को उठाने की मांग की है। धरना 13 जून 2025 को सुबह 10 बजे से शुरू हुआ। प्रदर्शन स्थल पर शेखर यादव, बबलू (प्रोफेसर), मनोज यादव, शरद, मंगेश प्रजापति, हिमांशु चतुर्वेदी, विजय और वीरेंद्र समेत कई लोग मौजूद रहे वहीं।सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए वाराणसी-सुलतानपुर रेल प्रखंड स्थित बक्शा और धरना स्थल पर दो उपनिरीक्षकों के साथ पुलिस बल तैनात किया गया

RELATED ARTICLES
Jharkhand
scattered clouds
32.6 ° C
32.6 °
32.6 °
53 %
3.6kmh
34 %
Thu
33 °
Fri
27 °
Sat
31 °
Sun
32 °
Mon
33 °

Most Popular