जौनपुर यूपी)13.3_2025को रिजर्व पुलिस लाइन जौनपुर में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ सीओ सिटी आयुष श्रीवास्तव द्वारा पूरे विधि विधान के साथ पूजन करने के पश्चात जौनपुर के तेज तरार पुलिस अधीक्षक द्वारा होलिका दहन किया गया एवं उपस्थित पुलिस अधिकारी/ कर्मचारीगण एक दूसरे को होली की रंगों और खुशियों के साथ शुभकामनाएंं दी गयी।