
ब्यूरो चीफ प्रियेश गुप्ता रुद्र
जौनपुर यूपी)मछलीशहर के एक सरकारी विद्यालय में छेड़छाड़ का गंभीर मामला सामने आया है। आरोपी प्रधानाध्यापक पर आठवीं कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप है।घटना शुक्रवार की है। प्रधानाध्यापक छात्रा को ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में ले जा रहे थे। रास्ते में उन्होंने छात्रा से अश्लील हरकतें की। छात्रा ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया। लेकिन घर लौटने पर वह बेहद परेशान दिखी।अगले दिन भी छात्रा डरी-सहमी रही। परिवार के पूछने पर उसने पूरी घटना बताई। सोमवार को आक्रोशित परिजन स्कूल पहुंचे। उन्होंने प्रधानाध्यापक की पिटाई कर दी। पुलिस के आने के बाद भी ग्रामीणों ने उन्हें पीटना जारी रखा। पुलिस प्रधानाध्यापक को बचाकर कोतवाली ले गई।थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह के अनुसार पीड़िता के पिता की शिकायत पर प्रधानाध्यापक के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया गया है।वहीं प्रधानाध्यापक की शिकायत पर मारपीट करने वाले ग्रामीणों पर भी केस दर्ज हुआ है। खंड शिक्षा अधिकारी अमरदीप जायसवाल की रिपोर्ट के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल ने आरोपी प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है।