
ब्यूरो चीफ प्रियेश गुप्ता रुद्र
जौनपुर जंक्शन से वाराणसी जा रही मरुधर एक्सप्रेस (14854) तकनीकी खराबी के कारण रोकना पड़ा। जफराबाद स्थित जौनपुर जंक्शन के पास ट्रेन के जनरल बोगी से धुआं निकलने लगा। लोको पायलट ने सुबह 8:50 बजे इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया।ट्रेन जौनपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर दो से सुबह 8:230 बजे वाराणसी के लिए रवाना हुई थी। जफराबाद स्टेशन से पहले जनरल कोच का पहिया जाम हो गया। ब्रेक सिस्टम से धुआं निकलने की सूचना गार्ड ने लोको पायलट को दी। लोको पायलट ने खराबी को ठीक किया। उसके बाद करीब 9:02 बजे ट्रेन को धीमी गति से जफराबाद तक ले जाया गया। वहां पूरी तरह से समस्या का समाधान करने के बाद ट्रेन को आगे भेजा गया। इस घटना से ट्रेन में सवार यात्री परेशान रहे।