INDIA 24news

प्रियेश गुप्ता रुद्र
जौनपुर के जालान्स तिराहा जगदीशपट्टी में शुक्रवार को एक बड़ी दुर्घटना टल गई। थाना लाइनबाजार क्षेत्र में बास कोठ के पास खड़ी एक डी-कमीशन की गई 108 एम्बुलेंस में अचानक आग लग गई।स्थानीय व्यक्ति ऋषि रंजन ने तत्काल फायर स्टेशन को सूचना दी। चौकियां फायर स्टेशन से अग्निशमन अधिकारी नागेन्द्र प्रसाद द्विवेदी के नेतृत्व में फायर टीम तुरंत रवाना हुई।फायर टीम ने मौके पर पहुंचते ही कार्रवाई शुरू कर दी। टीम ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। थाना लाइनबाजार के एसएचओ पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर मौजूद रहे। फायर टीम की त्वरित कार्रवाई से किसी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई।