HomeUncategorizedजौनपुर महोत्सव में होगा 500 से अधिक जोड़ों का सामूहिक विवाह

जौनपुर महोत्सव में होगा 500 से अधिक जोड़ों का सामूहिक विवाह

जौनपुर के शाहीकिला में 10 से 12 मार्च 2025 तक तीन दिवसीय जौनपुर महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव के सिपाह स्थित जनसंपर्क कार्यालय पर नगर अध्यक्ष कमलेश निषाद की अध्यक्षता में बैठक हुई।राज्यमंत्री यादव ने बताया कि महोत्सव में जनपद के कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। कार्यक्रम में 500 से अधिक जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया जाएगा। परिषदीय स्कूलों और माध्यमिक विद्यालय के छात्रों को भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर दिया जाएगा। महोत्सव में देश के प्रसिद्ध कवियों की उपस्थिति में कवि सम्मेलन होगा। सांसद और अभिनेता रवि किशन, पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ, अभिनेत्री आम्रपाली दुबे और बॉलीवुड गायक वरदान सिंह भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।आयोजन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही पत्रकारिता, कला, संस्कृति, गायन, शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वालों को भी सम्मानित किया जाएगा। बैठक में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ. रामसूरत मौर्या, अजय सिंह, मीडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
scattered clouds
32.6 ° C
32.6 °
32.6 °
53 %
3.6kmh
34 %
Thu
33 °
Fri
27 °
Sat
31 °
Sun
32 °
Mon
33 °

Most Popular