HomeUncategorizedबारात के दौरान तीन बाइक सवार बदमाशों ने दूल्हे के पिता से...

बारात के दौरान तीन बाइक सवार बदमाशों ने दूल्हे के पिता से चार लाख से भरा बैग लूट लिया

INDIA 24news

प्रियेश गुप्ता रुद्र

जौनपुर _शाहगंज में गुरुवार की रात एक बारात के दौरान तीन बाइक सवार बदमाशों ने दूल्हे के पिता से रुपयों से भरा बैग लूट लिया ।पीड़ित के मुताबिक बैग में लगभग चार लाख रुपए थे। घटना आजमगढ़ रोड स्थित नई सब्जी मंडी के पास हुई। सरायमीर थाना क्षेत्र के बस्ती निवासी शीतला प्रसाद जायसवाल की बेटी अर्चना का विवाह समारोह आजमगढ़ मार्ग स्थित एक मैरिज हॉल में आयोजित था।दूल्हे के पिता ज्ञानचंद जायसवाल अपने बेटे राम आशीष की बारात के साथ शादी स्थल की ओर जा रहे थे। नई सब्जी मंडी के सामने जब बारात पहुंची, लोग डीजे की धुन पर नाच रहे थे। इसी दौरान तीन बदमाश बाइक पर आए। उन्होंने दूल्हे के पिता ज्ञान चंद को धमकाया और उनका बैग छीन लिया। बदमाश आजमगढ़ की तरफ फरार हो गए।घटना के बाद बारात में अफरा-तफरी मच गई। पीड़ित ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी। पीआरवी और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची।पीड़ित के अनुसार, उनके बैग में करीब 4 लाख रुपए थे। वे पांच लाख रुपए लेकर आए थे, जिसमें से कुछ रकम खर्च हो चुकी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
34.8 ° C
34.8 °
34.8 °
14 %
2.4kmh
1 %
Fri
38 °
Sat
40 °
Sun
40 °
Mon
39 °
Tue
39 °

Most Popular