iNDIA 24news
जौनपुर के शाहगंज तहसील के एक प्रमुख कार्यालय में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। यहां तैनात एक महिला लेखपाल का रिश्वत लेते हुए वीडियो सामने आया है। जिसके बाद एसडीएम ने संज्ञान लेते हुए निलंबित कर दिया गया महिला लेखपाल जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए आए एक आवेदक से पैसों की मांग करती दिख रही है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि आवेदक के साथ बातचीत के दौरान लेखपाल ने रिश्वत की मांग की। इसके बाद आवेदक ने उन्हें पैसे भी दिए।यह पूरी घटना किसी ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली। बुधवार को यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। देर शाम मामले को संज्ञान में लेते हुए उप जिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया ने प्रकरण की गंभीरता पर आरोपी महिला लेखपाल रेनू गुप्ता को निलंबित कर दिया। उन्होंने बताया कि मामले में जांच के निर्देश दिए गए हैं। वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है।