HomeUncategorizedएमआईएम पार्टी ने धूमधाम से मनाया 67 वाॅ स्थापना दिवस

एमआईएम पार्टी ने धूमधाम से मनाया 67 वाॅ स्थापना दिवस

INDIA 24news

जौनपुर। एमआईएम पार्टी के 67वें स्थापना दिवस के मौके पर जिला कार्यालय जौनपुर पर केक कांट कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मनाया गया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही मिलजुल कर पार्टी को और ऊंचाइयों पर ले जाने की बात कही सभी कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने वक्तव्य दिए। वही इस मौके पर कुछ लोगों ने पार्टी की सदस्यता भी ली। जिलाध्यक्ष इमरान बंटी, ने कहा कि हमारी पार्टी का परचम पूरे भारत में बुलंद है। हमारे नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी लोगों के दिलों में छाए हुए हैं। सभी ने एक सुर में जय मीम ,जय भीम के नारे लगाए। इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष शहजादे अंसारी,जिला कार्यकारी सदस्य कलीम हाशमी, जिला मीडिया प्रभारी बख्तियार आलम,युवा नगर अध्यक्ष सलाहुद्दीन हाशमी, आज़ाद खान, इरफ़ान राणा,तारिक खान,फैसल,सल्ली, शाद, नबील आदि उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
35.6 ° C
35.6 °
35.6 °
13 %
1.9kmh
0 %
Sat
39 °
Sun
40 °
Mon
39 °
Tue
39 °
Wed
39 °

Most Popular