HomeUncategorizedनवजात शिशु का आधा शरीर मिलने से स्थानीय लोगों में मचा हड़कंप

नवजात शिशु का आधा शरीर मिलने से स्थानीय लोगों में मचा हड़कंप

INDIA 24news

प्रियेश गुप्ता रुद्र

जौनपुर। नवजात शिशु का आधा शरीर मिलने से स्थानीय लोगों में मचा हड़कंप सूचना पर पहुंची पुलिस अर्धशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम प्रक्रिया में जुट गई। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार शनिवार दोपहर शहर कोतवाली क्षेत्र के सद्भावना पुल के निकट शौचालय के पास एक नवजात शिशु का अर्ध शरीर पड़ा मिला तभी स्थानी लोगों ने देखकर पुलिस को सूचना दिया। सूचना पाकर हल्का चौकी राज कॉलेज टिकुली टोला पर तैनात कन्हैया कुमार गौड़, विजय कुमार मौके पर पहुंच गए। और नवजात के पड़े अर्ध शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के मर्चरी घर में रखा गया। स्थानी लोगों का कहना है कि यह किसी पाप की निशानी होने के कारण इंसान की सूरत में जन्मी हैवानों जैसी सोच रखने वाली किसी मां ने ममता नाम के अर्थ को ही बदलने का प्रयास कर अपने ही हांथों से अपने जिगर के टुकड़े को आवारा किस्म के जानवरों के सामने फेंक दिया। जो उसके शरीर को नोच-नोच कर आधार कर दिए। क्षेत्रीय लोगों के साथ-साथ राहगीरों ने भी अपने गुस्से को ऐसी महिला को कोस कर शांत करते हुए देखे गए।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
26.9 ° C
26.9 °
26.9 °
77 %
1.3kmh
100 %
Wed
27 °
Thu
33 °
Fri
27 °
Sat
31 °
Sun
32 °

Most Popular