
ब्यूरो चीफ प्रियेश गुप्ता रुद्र
जौनपुर लाइन बाजार थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक बड़ी वारदात हुई। न्यू कॉलोनी मुरादगंज सिटी स्टेशन के पास सैदनपुर नईगंज कबीरपुर मठ के निकट तीन नकाबपोश बदमाश बाइक पर आए।बदमाशों ने मीरा श्रीवास्तव के घर में घुसकर उनके गले से सोने की चेन छीन ली। घटना के समय मीरा अपने मकान के गेट के अंदर खड़ी थीं। लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी।पीड़िता के पति रमेश चंद्र श्रीवास्तव और पड़ोसी विजय कुमार चौरसिया ने बदमाशों का पीछा किया। इस दौरान बदमाश फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सूचना मिलते ही एसपी सिटी अरविंद वर्मा मौके पर पहुंचे। पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मामले की जांच में जुट गई है।