HomeUncategorizedसिद्धार्थनगर नेपाल से प्रयागराज स्नान करने गए श्रद्धालुओं की वापसी के दौरान...

सिद्धार्थनगर नेपाल से प्रयागराज स्नान करने गए श्रद्धालुओं की वापसी के दौरान बोलेरो खाई में गिर गई। हादसे में 6 यात्री घायल

जौनपुर सिद्धार्थनगर नेपाल से प्रयागराज स्नान करने गए श्रद्धालुओं की वापसी के दौरान सुजानगंज क्षेत्र के नागौली मोड़ के पास बोलेरो खाई में गिर गई। हादसे में 6 यात्री घायल हो गए।दो बोलेरो में कुल 12 श्रद्धालु प्रयागराज से वापस लौट रहे थे। मधुपुर में चाय-नाश्ता करने के बाद जब वे नागौली मोड़ पर पहुंचे, तब आगे चल रही बोलेरो के चालक को झपकी आ गई। जिस कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई और एक पेड़ से टकराकर रुक गई।दुर्घटना में कपिलवस्तु नेपाल के रहने वाले 6 लोग घायल हुए। घायलों में तारा (42, वर्ष पत्नी जीत बहादुर), लोकनाथ (पुत्र झब्बी लाल), ओमनाथ (पुत्र टीकाराम), धेमकला (पत्नी लोकनाथ), विकास (पुत्र बाबू राम) और रामचंद्र (पुत्र लोकनाथ) शामिल हैं।पीछे आ रही दूसरी बोलेरो में सवार लोगों ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज पहुंचाया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. देवेंद्र पाल के अनुसार, सभी को मामूली चोटें आईं। प्राथमिक उपचार और मरहम-पट्टी के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
25.8 ° C
25.8 °
25.8 °
83 %
1.1kmh
100 %
Wed
32 °
Thu
33 °
Fri
27 °
Sat
30 °
Sun
31 °

Most Popular